Prithvi Shaw has got to his 2nd fifty of the season. The young Delhi Capitals opener is looking good out in the middle. He is keeping the scoreboard moving with those regular big hits. At the other end, captain Shreyas Iyer has joined the party. He launched into Kamlesh Nagarkoti in the youngster's first over.
दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने की। दोनों ने मिलकर 5 ओवर में 51 रन जोड़ डाले। धवन ने 14 गेंद पर 26 जबकि पृथ्वी ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए। 26 रन के स्कोर पर ही धवन को वरुण चक्रवर्ती ने इयोन मॉर्गन के हाथों कैच करवाया। दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने आइपीएल करियर का छठा अर्धशतक जड़ा। महज 35 गेंदों में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से पचास रन पूरे किए। हालांकि, 66 रन के निजी स्कोर पर वे कमलेश नागरकोटी की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए।
#IPL2020 #KKRvsDC #PrithviShaw